आगामी चार जून को देशभर में लोकसभा चुनाव में पड़े मतों की गणना की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मतगणना स्थल एल.एस.एम पीजी कॉलेज का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित संपादित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र पर मीडिया कर्मियों और प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट्स के लिए सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। पिथौरागढ़ जिले की चार विधासभाओं में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। साथ ही परिसर में कंट्रोल रूम व आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने की व्यवस्था भी की गई है। जिलाधिकारी ने स्ट्रॉंग रूम से लेकर मतगणना स्थल तक आवाजाही के सभी स्थानों के साथ ही पूरे परिसर व इसके आस-पास के क्षेत्रों को भी सीसीटीवी से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | मई 30, 2024 5:37 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया
