पिछले पांच वर्षों में भारत वैश्विक स्तर पर बिजली उत्पादन क्षमता के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बडा देश बन गया है। अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वाणिज्यिक और आवासीय स्थानों का विस्तार, एयर कंडीशनर और अन्य घरेलू बिजली उपकरणों के बढते इस्तेमाल तथा उद्योगों की बढ़ती मांग ने इसमें योगदान दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बिजली उत्पादन की क्षमता बढने का प्रमुख कारण अक्षय ऊर्जा की ओर तेज रुझान रहा है। रिपोर्ट में स्वच्छ ऊर्जा, विशेष रूप से सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि का भी उल्लेख किया गया है।
Site Admin | जून 19, 2025 5:55 अपराह्न
पिछले पांच वर्षों में भारत वैश्विक स्तर पर बिजली उत्पादन क्षमता के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरा सबसे बडा देश बन गया है