मई 26, 2025 5:07 अपराह्न

printer

पिछले दस वर्षों में देश के स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे और परिदृश्‍य का कायाकल्‍प हुआ है- गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में देश के स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे और परिदृश्‍य का कायाकल्‍प हुआ है। महाराष्‍ट्र के नागपुर में जमथा क्षेत्र में राष्‍ट्रीय कैंसर संस्‍थान के मरीजों के परिजनों के लिए आवासीय सुविधा, सवस्‍ती निवास की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। केन्‍द्र सरकार की ओर से दी जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का उल्‍लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा पाठ्यक्रमों की सीटों और अस्‍पतालों की संख्‍या में उल्‍लेखनीय वृद्धि हुई है। श्री शाह ने कहा कि सरकार ने विभिन्‍न योजनाओं के जरिये देश में गरीब लोगों को पांच लाख से लेकर साठ करोड रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला