मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 22, 2024 6:47 अपराह्न

printer

पालमपुर में चार दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ

चार दिवसीय राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। लोक निर्माण विश्राम गृह से गांधी मैदान तक निकाली गई शोभा यात्रा में अतिरिक्त उपायुक्त सौरव जस्सल, एसडीएम एवं अध्यक्ष होली मेला समिति नेत्रा मेती, आयुक्त नगर निगम आशीष शर्मा, डीएसपी लोकिन्दर नेगी, तहसीलदार साजन बग्गा सहित मेला समिति के सदस्यों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
 
 
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर लोगों को होली उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पालमपुर में होली उत्सव सैंकड़ों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है और पालमपुर होली की ख्याति पूरे उत्तर भारत में है। उन्होंने कहा कि पालमपुर में होली को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है और यह लोगों की आस्था से जुड़ा पर्व है जिसमें सभी का सक्रिय सहयोग रहता है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में सभी से मतदान करने की अपील की।इसके उपरांत उन्होंने गांधी मैदान पालमपुर में होली अवसर आयोजित महादंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्ण विधि विधान के साथ किया। उन्होंने कहा कि होली मेला समिति द्वारा आयोजित महादंगल में उत्तर भारत के सभी राज्यों से पहलवानों को बुलाया गया है और इसमें महिला दंगल का भी आयोजन होने यह प्रतियोगिता अधिक आकर्षक होगी और लोगों को भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।