मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को समृद्ध बनाने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिये त्रि-स्तरीय अनुबंध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में 17 दिसम्बर को जयपुर में होगा। इससे मालवा और चंबल क्षेत्र के 11 जिलों के 2012 ग्रामों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। यह परियोजना गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर एवं मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिये भरपूर पानी और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ है, जिससे प्रदेश में लगभग 6 लाख 13 हजार हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इससे 40 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
Site Admin | दिसम्बर 16, 2024 1:58 अपराह्न
पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिये त्रि-स्तरीय अनुबंध 17 दिसम्बर को जयपुर में होगा
