कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी संगठन में कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। पटना में आज उन्होंने कहा कि बिहार में पहले कुछ गलतियां हुई थीं, लेकिन अब पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी।
श्री गांधी ने कहा कि पार्टी के दो तिहाई जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और अन्य कमजोर वर्गों से नियुक्त किए गए हैं।
इससे पहले श्री गांधी ने बेगूसराय में पलायन और बेरोजगारी की समस्या को लेकर पार्टी की पदयात्रा में भाग लिया।