मई 15, 2025 4:33 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान सरकार नवंबर 2023 से अफगानिस्‍तान के करीब 13 लाख नागरिकों को वापस भेज चुकी है

पाकिस्‍तान सरकार नवंबर 2023 से अफगानिस्‍तान के करीब 13 लाख नागरिकों को वापस भेज चुकी है। यह जानकारी पाकिस्‍तान के संसदीय सचिव मुख्‍तार अहमद मलिक ने एक बैठक में दी। अवैध लोगों और अफगान नागरिक कार्ड धारकों को पाकिस्‍तान से निष्‍कासित करने के लिए वहां जारी अभियान के तहत यह कदम उठाया गया है। प्रत्‍यर्पण अभियान की देखरेख कर रही संसदीय समिति को बताया गया कि सरकार अवैध रूप से रह रहे  अफगानिस्‍तान के नागरिकों को लक्ष्‍य बना रही है। ताकि वे स्‍वेच्‍छा से पाकिस्‍तान छोड़कर चले जाएं। समिति ने बताया कि 31 मार्च की समय-सीमा समाप्‍त करने के बाद देश में मौजूद लोगों के खिलाफ समानांतर अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्‍तान में करीब 30 लाख अफगान शरणार्थी रह रहे हैं। इनमें से आठ लाख तेरह हजार के पास अफगान नागरिक कार्ड हैं। जबकि 13 लाख लोगों के पास पंजीकरण प्रमाण पत्र हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला