जुलाई 3, 2025 4:18 अपराह्न

printer

पाकिस्तान में मानवाधिकार संगठनों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान के कई जिलों से लोगों को जबरन गायब किए जाने पर चिंता व्‍यक्‍त की है

पाकिस्तान में कई मानवाधिकार संगठनों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान के कई जिलों से छह लोगों को जबरन गायब किए जाने पर चिंता व्‍यक्‍त की है। बलूच नेशनल मूवमेंट के मानवाधिकार विभाग- पांक के अनुसार यह घटना पिछले दो दिनों में हुई है जब बलूचिस्तान में जबरन गायब किए जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।

मानवाधिकार संगठन ने कहा कि ये अपहरण व्यवस्थित तरीके से बलूच युवाओं को निशाना बनाए जाने की खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करते हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कल बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में मानवाधिकार संगठन बलूच यकजेहती समिति  के एक सदस्य की न्यायेतर हत्या के खिलाफ विरोध रैली भी निकाली। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी हालिया प्रेस विज्ञप्ति ने उस बढ़ते दमनकारी माहौल की तस्वीर पेश की है जिसमें मानवाधिकार रक्षकों को अब पाकिस्तान में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । मानवाधिकार संस्था ने हिरासत में लिए गए सभी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की बिना शर्त रिहाई, बलूचिस्तान सहित पूरे पाकिस्तान में जबरन गायब किए जाने और न्यायेतर हत्याओं पर रोक लगाने तथा सभी क्षेत्रों में लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली का आह्वान किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला