मार्च 30, 2025 6:00 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान में बलूचिस्‍तान की प्रांतीय सरकार ने विभिन्‍न राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है

पाकिस्‍तान में बलूचिस्‍तान की प्रांतीय सरकार ने विभिन्‍न राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर रात की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। हाल के दिनों में वाहनों पर हुए अनेक आतंकी हमलों के बाद बिगडती कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

    अशांत बलूचिस्‍तान के कई क्षेत्रों में वाहनों पर हमले हुए हैं, जहां बंदूकधारियों ने राजमार्गों पर यातायात रूकवा दिया और यात्रियों की पहचान करने के बाद उनकी हत्‍या कर दी। इन सभी हमलों में पंजाबियों को निशाना बनाया गया।

    कच्‍छी, झोप, ग्‍वादर, नुश्‍की और मुश्‍खैल जिलों के आयुक्‍तों ने एक अधिसूचना जारी कर प्रमुख राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर शाम छह बजे से सवेरे छह बजे तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।बलूचिस्‍तान प्रांत पिछले दो दशक से जातीय हिंसा से जूझ रहा है। बलोच उग्रवादी पंजाबी वर्चस्‍व वाली सशस्‍त्र सेनाओं पर हमले कर रहे हैं। विद्रोहियों का आरोप है कि सेना की मदद से संघीय सरकार क्षेत्र के खनिजों का दोहन कर रही है।

    तीन सप्‍ताह पहले ही बलूचिस्‍तान लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने जाफर एक्‍सप्रेस रेलगाडी पर हमला कर ट्रेन को अगवा कर लिया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला