जून 28, 2025 5:09 अपराह्न

printer

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 13 सैनिकों की मौत

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में आज 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 29 लोग घायल हो गए। इनमें 10 सैन्यकर्मी और 19 नागरिक शामिल हैं।

    पुलिस के अनुसार, विस्फोट के कारण दो मकानों की छतें गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को एक सैन्य काफिले से टकरा दिया।

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले सशस्त्र समूह के आत्मघाती हमलावर विंग ने ली है, जो पाकिस्तानी तालिबान से जुड़ा हुआ है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला