पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संदिग्ध उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के छह लोगों को ग्वादर जिले में एक यात्री बस से जबरन उतारकर, गोली मारकर हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हफीज बलूच ने बताया कि हमला कल देर रात हुआ जब हथियारबंद लोगों ने ओरमारा राजमार्ग पर कलमात इलाके के पास कराची जाने वाली एक बस को रोका। पांच पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया। हमलावरों ने तीन अन्य लोगों का अपहरण भी किया। किसी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जातीय बलूच उग्रवादियों ने पहले भी पंजाब के लोगों को निशाना बनाया है। हमलावरों ने राजमार्गों को भी अवरुद्ध कर दिया और ग्वादर बंदरगाह से तीन यूरिया से लदे ट्रेलरों में आग लगा दी। सुरक्षा बलों ने बाद में सड़कों को साफ करने के लिए अभियान शुरू किया।
Site Admin | मार्च 27, 2025 6:30 अपराह्न
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में संदिग्ध उग्रवादियों ने पंजाब प्रांत के छह लोगों को ग्वादर जिले में एक यात्री बस से जबरन उतारकर, गोली मारकर हत्या कर दी