पाकिस्तान के कराची में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तहरीक-ए-तालिबान के तीन आतंकी मारे गए। इनमें ज़फ़रान भी शामिल था, जिसने पिछले वर्ष नवंबर में चीन के दो इंजीनियरों पर हमला करवाया था। ज़फ़रान पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह अभियान देर रात मंगोपीर इलाके में आतंकवाद निरोधक विभाग और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से चलाया था। अधिकारियों ने घटनास्थल से आत्मघाती जैकेट, तीन ग्रेनेड, राइफल, दो पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया।
Site Admin | जुलाई 28, 2025 9:08 अपराह्न
पाकिस्तान के कराची में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तहरीक-ए-तालिबान के तीन आतंकी मारे गए