देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन-जेसीसी का आज लखनऊ में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी भी मौजूद रहे। सम्मेलन में तीनों सेनाओं के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया। देश में मौजूद सुरक्षा स्थिति और सशस्त्र बलों की रक्षा तैयारी की समीक्षा करते हुए सीडीएस ने विभिन्न क्षेत्रों में एकीकरण को बढ़ाने पर जोर दिया। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। तीन दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल लखनऊ में तीनों सेनाओं के पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन-जेसीसी को संबोधित करेंगे।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:58 अपराह्न | JCC | UTTAR PRADESH NEWS | संयुक्त कमांडर सम्मेलन
पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन का आज लखनऊ में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने उद्घाटन किया
