मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 8:51 अपराह्न | Laddakh

printer

पहला लद्दाख पुलिस ताइक्‍वांडो टूर्नामेंट सम्‍पन्‍न

 

 

लद्दाख में करगिल के बारू बैडमिन्‍टन हॉल में लद्दाख ताइक्‍वांडो एसोसियेशन के सहयोग से नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के अंतर्गत करगिल जिला पुलिस द्वारा आयोजित दो दिन का पहला लद्दाख पुलिस ताइक्‍वांडो टूर्नामेंट आज सम्‍पन्‍न हो गया। भारतीय खेल प्राधिकरण केन्‍द्र करगिल ने अधिक पदक हासिल कर समग्र विजेता ट्रॉफी जीतीं, जबकि ए आई टी ए करगिल पहला उपविजेता और शारगोले ताइक्‍वांडो क्‍लब दूसरा उपविजेता रहा। इस स्‍पर्धा में सभी आयु वर्ग के तेरह क्‍लबों और स्‍कूलों के 163 से अधिक एथलीटों ने भागीदारी की।