लद्दाख में करगिल के बारू बैडमिन्टन हॉल में लद्दाख ताइक्वांडो एसोसियेशन के सहयोग से नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के अंतर्गत करगिल जिला पुलिस द्वारा आयोजित दो दिन का पहला लद्दाख पुलिस ताइक्वांडो टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया। भारतीय खेल प्राधिकरण केन्द्र करगिल ने अधिक पदक हासिल कर समग्र विजेता ट्रॉफी जीतीं, जबकि ए आई टी ए करगिल पहला उपविजेता और शारगोले ताइक्वांडो क्लब दूसरा उपविजेता रहा। इस स्पर्धा में सभी आयु वर्ग के तेरह क्लबों और स्कूलों के 163 से अधिक एथलीटों ने भागीदारी की।