अक्टूबर 16, 2024 9:02 अपराह्न | ASEAN

printer

पहला आसियान-भारत ट्रैक 1 साइबर नीति संवाद आज सिंगापुर में आयोजित किया गया

पहला आसियान-भारत ट्रैक 1 साइबर नीति संवाद आज सिंगापुर में आयोजित किया गया। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के साइबर कूटनीति प्रभाग के संयुक्त सचिव अमित ए. शुक्ला ने की।  इस दौरान दोनों पक्षों ने साइबर खतरे के परिदृश्य, राष्ट्रीय साइबर नीतियों, खतरे के आकलन और संयुक्त राष्ट्र में आईसीटी डोमेन में विकास पर चर्चा की।