अप्रैल 23, 2025 9:36 अपराह्न

printer

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर म‍ंत्रिमंडल की सुरक्षा कार्य समिति की बैठक संपन्‍न

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर म‍ंत्रिमंडल की सुरक्षा कार्य समिति की बैठक संपन्‍न हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समिति ने स्थिति का जायजा लिया।

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ सिन्धु जल समझौता स्थगित करने , पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से 30 करने, सार्क वीसा के तहत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को प्रतिबंधित करने , अटारी सीमा को बंद करने और एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तानी उच्चायोग से रक्षा राजनयिकों और सलाहकारों को जाने का निर्देश देने का फ़ैसला किया गया है । 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला