पश्चिमी सिंहभूम जिले में दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई और दो को गिरफ्तार किया गया। जिले के टेबो थाना क्षेत्र के चंपाबा और हेसाडीह के पास से पुलिस ने बिरसा पूर्ति नामक युवक को पकड़ा। उसकी ही निशानदेही पर सोमा बोदरा नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, एक बंदूक और एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल समेत माओवादियों के इस्तेमाल की सामग्री को बरामद किया गया।