मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 17, 2025 1:12 अपराह्न

printer

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम फिर बदला

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से प्रदेश में मौसम फिर बदला हुआ है। आज भी भोपाल समेत निवाड़ीटीकमगढ़छतरपुरसतनारीवामैहरमऊगंजसीधी और सिंगरौली में कोहरा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन भोपालइंदौरग्वालियर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है।  इस बीच श्योपुर कलेक्टर ने शीत लहर के चलते जिले के सभी शासकीय और अशासकीय कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक आज और कल का अवकाश घोषित किया गया है। आगरमालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने  जिले में भी आज व कल अवकाश घोषित किया है। जबकि परीक्षाए यथावत संचालित रहेगी।