पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज दिल्ली में वायु प्रदूषण पर एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। श्री यादव ने सभी संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों से वायु प्रदूषण के प्रबंधन प्रयासों पर कार्रवाई प्रस्तुत करने को कहा। मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चल रहे उपायों का आकलन करने हेतु यह चौथी समीक्षा बैठक थी। श्री भूपेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों से फसल अवशेष प्रबंधन और पराली जलाने के मामलों की साल भर निगरानी करने को भी कहा।
श्री यादव ने जिला अधिकारियों से फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के संचालन पर किसानों की क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण शुरू करते हुए उनकी व्यापक पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनसीआर शहरों के नगरपालिका अधिकारियों से अपशिष्ट प्रबंधन में कमियों को कम करने और इसके त्वरित निपटान को सुनिश्चित करने के लिए एक सख्त समय-सीमा तैयार करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री ने दिल्ली यातायात पुलिस को भीड़भाड़ वाले हॉटस्पॉट को कम करने और राष्ट्रीय राजधानी में जाम के कारण उत्पन्न वाहन प्रदूषण को खत्म करने के लिए यातायात प्रबंधन प्रणाली के कार्यान्वयन में तेजी लाने की बात कही। बैठक के दौरान दिल्ली के पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी उपस्थित थे।