मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 9:29 पूर्वाह्न

printer

परिवहन विभाग के प्रयासों से इंदौर शहर को  34 महिला ड्रायवर मिली

परिवहन विभाग के प्रयासों से इंदौर शहर को  34 महिला ड्रायवर मिली हैं। एक माह के प्रशिक्षण के बाद इन्हें कल प्रमाण पत्र दिए गए। अब शहर में कुल 434 महिला ड्रायवर मिल चुकी हैं। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 6 जनवरी से 30 दिवसीय महिलाओं का निःशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग कैंप लगाया गया था। जिसका समापन कल हुआ।

 

चयनित महिलाओं का प्रशिक्षण शासकीय ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर में हुआ। अब तक 15 महिलाएं चालक की नौकरी विभिन्न संस्थानों में कर रही है। वहीं 27 महिलाओं को ई रिक्शा दिलवाए गए हैं।