अप्रैल 6, 2025 8:29 अपराह्न

printer

“पब्लिक स्पीक” में, कल रात साढे नौ बजे “जन भागीदारी से जल संचय अभियान” विषय पर परिचर्चा

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम पब्लिक स्पीकमें, कल रात साढे नौ बजे “जन भागीदारी से जल संचय अभियान” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इस चर्चा में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के पूर्व महानिदेशक जी. अशोक कुमार शामिल होंगे।

    कार्यक्रम के दौरान श्रोता हमारे विशेषज्ञों से वर्षा जल संचयन, दैनिक जीवन में जल संरक्षण तथा जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में प्रश्न पूछ सकते हैं।

    ये प्रश्‍न हमारे टेलीफोन नंबर 0 1 1 – 2 3 4 2 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1 4 4 4 4 पर पूछे जा सकते हैं।

    इसके अतिरिक्‍त, श्रोता व्हाट्सएप के माध्यम से 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 नंबर पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं या हैशटैग आस्क-एआईआर के साथ एक्स पर अपने प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला