मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 7:32 पूर्वाह्न

printer

‘पब्लिक स्पीक’ कार्यक्रम में आज रात ‘लू की रोकथाम और बचाव’ विषय पर होगी चर्चा

आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ‘पब्लिक स्‍पीक’ में आज रात 9:30 बजे से ‘लू की रोकथाम और बचाव’ विषय पर चर्चा होगी। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य राजेन्द्र सिंह और सफदरजंग अस्पताल की डॉक्‍टर रूपाली मलिक श्रोताओं के प्रश्‍नों के उत्‍तर देंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम रात 9:30 बजे से आकाशवाणी के एफएम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर प्रसारित होगा।
श्रोता रात 9:30 बजे से टेलीफोन नंबरों 011-23421050 और 011-23314444 पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके अलावा श्रोता वाट्सऐप नंबर 9289094044 पर भी प्रश्न भेज सकते हैं।
इसके अतिरिक्‍त श्रोता हमारी वेबसाइट https://www.newsonair.gov.in/ और हमारे यूट्यूब चैनल NEWS ON AIR OFFICIAL पर भी इस प्रसारण को सुन सकते हैं।