सितम्बर 11, 2024 7:24 अपराह्न | PIB

printer

पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने एक ऐसे घोटाले के खिलाफ चेतावनी दी है जो रोजगार देने की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करता है   

 

 

 पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने एक ऐसे घोटाले के खिलाफ चेतावनी दी है जो रोजगार देने की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करता है। इकाई ने बताया है कि कौशल भारत कुशल भारत योजनानाम से एक फर्जी वेबसाइट लोगों से आवेदन दाखिल करके उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहती है। सरकार ने लोगों को ऐसी अज्ञात वेबसाइटस पर निजी जानकारी साझा करने से आगाह किया है। स्किल इंडिया स्कीमके बारे में सरकार की आधिकारिक वेबसाइट कौशल भारत डॉट जी ओ वी डॉट इन है।