पत्र सूचना कार्यालय की तथ्य जांच इकाई ने एक ऐसे घोटाले के खिलाफ चेतावनी दी है जो रोजगार देने की आड़ में व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करता है। इकाई ने बताया है कि ‘कौशल भारत कुशल भारत योजना‘ नाम से एक फर्जी वेबसाइट लोगों से आवेदन दाखिल करके उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने के लिए कहती है। सरकार ने लोगों को ऐसी अज्ञात वेबसाइटस पर निजी जानकारी साझा करने से आगाह किया है। ‘स्किल इंडिया स्कीम‘ के बारे में सरकार की आधिकारिक वेबसाइट कौशल भारत डॉट जी ओ वी डॉट इन है।