मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 9:00 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने पर भविष्य में ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की पूरी संभावना

पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने पर भविष्य में ब्यास नदी में पानी छोड़े जाने की पूरी संभावना है। ऐसे में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोग पूरी सतर्कता बरतें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि भविष्य में ब्यास नदी में जल स्तर बढ़ने को लेकर भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड पंडोह की ओर सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार ब्यास नदी के कैचमेंट एरिया में बर्फ पिघलने के कारण पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले समय में कभी भी पंडोह डैम के गेट खोले जा सकते हैं। जिससे पंडोह से आगे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है।
एसडीएम ने उपमंडल जोगिन्दर नगर में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोगों से जल स्तर बढ़ने को लेकर पूरी एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही आह्वान किया है कि न तो लोग स्वयं ब्यास नदी के समीप जाएं बल्कि अपने मवेशियों इत्यादि को भी ब्यास नदी से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।