पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू नेता व ब्राह्मण समाज से आने वाले पंडित कुलदीप शर्मा शांडिल्य ने ब्राह्मणों को परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा की ब्राह्मणों को अब भाजपा का वोट बैंक बनने से पहले अपने अतीत मे जाकर सोचना चाहिए ! भाजपा में ब्राह्मण नेताओं को लगभग घर बैठा दिया गया ! दुनिया की सबसे बुद्धिमान व समझदार कौम आज मात्र वोट बैंक बन कर रह गयी है ! ब्राह्मण युवाओं के साथ सरकारी नौकरी मे जो मजाक होता है वो पूरा देश जानता है !
Site Admin | मई 10, 2024 3:09 अपराह्न
पंडित कुलदीप शर्मा शांडिल्य ने परशुराम जयंती की दी बधाई
