प्रदेश में पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में रहने वाले पशुओं का अनुदान 20 रुपए प्रति दिन प्रति पशु से बढ़ाकर 40 रुपए किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादकों को बोनस दिए जाने की भी सरकार की योजना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित सभी गौ-शालाओं का निरीक्षण करवाया जाए।
अनुदान की राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने घरों में गौ-वंश पालने के लिए भी शीघ्र योजना बनाने के निर्देश दिए।
प्रदेश के बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तरह अन्य बड़ी नगर पालिकाओं में भी आधुनिक गौ-शालाओं का निर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि 20वीं पशु संगणना के अनुसार प्रदेश में एक करोड़ 87 लाख गौ-वंश है।