मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 1, 2025 2:21 अपराह्न

printer

पंजाब: लोगों को सुगम स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एंड्राइड मोबाइल ऐप जारी किया

पंजाब में लोगों को सुगम स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने एंड्राइड मोबाइल ऐप जारी किया है। इसका नाम स्‍टेट हैल्‍थ एजेंसी पंजाब रखा गया है।

 

इस डिजिटल प्‍लेटफार्म के उपयोग से लोग अपने मोबाइल फोन पर आयुष्‍मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए पात्रता की जांच आसानी से कर सकते हैं। यह ऐप पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्‍पतालों के बारे में जानकारी भी उपलब्‍ध कराएगा। लोगों को यह पता करने में आसानी होगी कि वे सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत कहां उपचार करा सकते हैं।

 

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ0 बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब में आयुष्‍मान भारत मुखमंत्री सेहत बीमा योजना के एक करोड़ 68 लाख लाभार्थी हैं। इनमें से लगभग 88 लाख लाभार्थियों को ई-कार्ड जारी किये जा चुके हैं।