पंजाब में वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने आज फतेहगढ़ साहिब में अपना अनशन समाप्त कर दिया है। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वे नए सिरे से किसान आंदोलन का नेतृत्व करते रहेंगे। वे नवंबर 2024 से किसानों की एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए अनशन पर थे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल सोशल मीडिया पोस्ट में दल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के बीच उनकी मांगों को लेकर बातचीत जारी है। मंत्री ने कहा था कि वे 4 मई को तय कार्यक्रम के अनुसार मिलेंगे।
केंद्रीय रेल और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी किसान नेता से अनशन समाप्त करने की अपील की थी, क्योंकि उनका जीवन पंजाब के लोगों और किसानों तथा खेत मजदूरों के संघर्ष के लिए अनमोल है।