पंजाब में मोहाली की एक अदालत ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मजीठिया को मादक पदार्थों के कारोबार में पांच सौ चालीस करोड रुपए से अधिक के धनशोधन के आरोप में कल सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने अमृतसर और चंदीगढ में उनके घरों पर भी छापेमारी की। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंदीगढ में संवाददाता सम्मेलन में बताया की मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए हैं।
Site Admin | जून 26, 2025 6:05 अपराह्न
पंजाब में मोहाली की एक अदालत ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है