पंजाब में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के साथ ही आज कई स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने से चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
वहीं, पंजाब के कई हिस्सों में आंधी और गरज के साथ बारिश हुई। विभाग ने कहा है कि कल भी यही मौसम बने रहने की संभावना है।