नवम्बर 12, 2025 12:30 अपराह्न

printer

पंजाब में छात्रों को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान से अवगत कराया जा रहा

पंजाब में 35 हजार से अधिक स्कूलों के 70 लाख छात्रों को विशेष प्रातःकालीन सभाओं के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन, सर्वोच्च बलिदान और शिक्षाओं से अवगत कराया जा रहा है। यह गुरु जी द्वारा दिखाए गए धर्म, सत्य और न्याय के मूल्यों को युवा मन में स्थापित करने के लिए किया जा रहा है।

कल शुरू हुआ 15 दिवसीय अनिवार्य शिक्षा मॉड्यूल, सभी शिक्षा बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए 30 नवंबर तक चलाया जाएगा।

राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रातःकालीन सभाओं का यह सत्र शिक्षा में नैतिक मूल्यों और विरासत को शामिल करने और युवा मन में गुरु जी की स्थायी विरासत को भरने के लिए शुरू किया गया है।