मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 17, 2025 11:05 पूर्वाह्न

printer

पंचायती राज मंत्रालय के सचिव भोपाल में उन्नत ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे

पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव भोपाल में उन्नत ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजना (जीपीएसडीपी) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में उन्नत ग्राम पंचायत स्थानिक विकास योजनाओं (जीपीएसडीपी) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला पंचायती राज मंत्रालय, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल के सहयोग से आज और कल दो दिन आयोजित की जा रही है।

    

राष्ट्रीय कार्यशाला में पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री आलोक प्रेम नागर; मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी; स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल के निदेशक प्रो. कैलासा राव एम; के साथ-साथ राज्य पंचायती राज विभागों, राज्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभागों, प्रमुख योजना एवं वास्तुकला संस्थानों तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी सहित प्रमुख हितधारक भी भाग लेंगे।