आज नौतपा के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के बीच कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। इंदौर में आज दोपहर बाद तेज आंधी के साथ अनेक स्थानों पर तेज बारिष हुई, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है। भोपाल में भी बादल छाये हुए हैं। जिससे तेज गर्मी से राहत मिली है। नीमच, खंडवा, मंदसौर में भी आज तेज हवा और बारिष से तापमान में गिरावट आई है। इस बीच मौसम विभाग ने राजगढ़ जिले में लू चलने वहीं धार, रतलाम जिलों में हल्की बारिष के लिये रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेष के कई जिलों में लू के लिये ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। जिनमें अलीराजपुर, षाजापुर, षिवपुरी, आगरमालवा, उज्जैन षामिल हैं। वहीं बड़वानी, इंदौर, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिष की संभावना है। इस बीच आज सागर और गुना में 46.2, दतिया में 46, मंडला में 43.2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया।
Site Admin | मई 26, 2024 8:08 अपराह्न
नौतपा के दूसरे दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के बीच कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को मिली राहत
