मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नैनीताल जिला मुख्यालय में मां नंदा सुनंदा महोत्सव आगामी 10 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा

नैनीताल जिला मुख्यालय में मां नंदा सुनंदा महोत्सव आगामी 10 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। महोत्सव में इस बार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, विधिक साक्षरता व जागरूकता स्टॉल लगाएगा। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। प्राधिकरण की सचिव सिविल न्यायाधीश बीनू गुलयानी ने बताया कि मेले के दौरान हर दिन सुबह 11 बजे से शाम  7 बजे तक प्राधिकरण के स्टॉल में कानूनी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही हंस कल्चरल सेंटर महोत्सव के दौरान चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करेगा।