मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 23, 2024 3:31 अपराह्न

printer

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से विकास खंड बिझड़ी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनी में मतदान जागरूकता अभियान मनाया गया

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से विकास खंड बिझड़ी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनी में मतदान जागरूकता अभियान मनाया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय, एसडीएम बड़सर श्री राजेंद्र गौतम जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेविका उमा देवी शर्मा द्वारा शपथ दिलवाकर करवाई गई। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया तथा मतदान का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया। इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।