प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल किया जा रहा है। इसमें बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरण को आपसी समझौतो से निराकृत किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत उपभोक्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वे अदालत में समझौता करने के लिए आगे आए। लोक अदालत के लिए प्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही है। झाबुआ कल प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधि सक्सेना ने नगर पालिका, बैंक, विद्युत विभाग के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर झाबुआ से रवाना किया गया। वहीं पन्ना में लोक अदालत के लिए कुल 12 खण्डपीठ का गठन किया गया है। विदिशा जिले में कल आयोजित होने वाली इस वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत में 11 हजार केस आपसी समझौते के माध्यम से सुलझाए जायेगे।
Site Admin | मार्च 7, 2025 11:42 पूर्वाह्न
नेशनल लोक अदालत का आयोजन कल
