अक्टूबर 8, 2024 7:31 अपराह्न | Nepal

printer

नेपाल में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए आपातकालीन राहत सामग्री की एक खेप काठमांडू भेजी गई

 

    नेपाल में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए आपातकालीन राहत सामग्री की एक खेप काठमांडू भेजी गई।  तिरपाल, स्लीपिंग बैग, कंबल, क्लोरीन की गोलियां और पानी की बोतलों सहित चार दशमलव 2 टन मानवीय सहायता की खेप भारत से नेपालगंज पहुंचाई गई। भारत सरकार अन्य आवश्यक स्वच्छता वस्तुओं और दवाओं के साथ-साथ अन्य राहत सामग्री की भी व्यवस्था कर रही है, जो जल्द ही वितरित की जाएगी।

    भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत विकास कंपनियों एस जे वी एन और एन एच पी सी के साथ-साथ एलआईसी नेपाल लिमिटेड, नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड और ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जैसी भारत से जुड़ी कंपनियों ने नेपाल में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन के पीड़ितों की सहायता के लिए नेपाल के प्रधान मंत्री आपदा राहत कोष में योगदान दिया।