नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और नेपाल सरकार के शहरी विकास मंत्री धन बहादुर बुद्ध ने संयुक्त रूप से नेपाल में श्री जेष्ठ वर्ण महाविहार, ललितपुर की नई इमारत का उद्घाटन किया।
यह परियोजना नेपाल में सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में भूकंप के बाद भारत के पुनर्निर्माण अनुदान के तहत शुरू की गई थी। जेष्ठ वर्ण महाविहार, 2015 के गोरखा भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। यह परियोजना नेपाल सरकार की केंद्रीय स्तरीय परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा कार्यान्वित की गई है।
श्री धन बहादुर बुद्ध ने भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के साथ-साथ नेपाल के आर्थिक विकास के प्रयासों के लिए भारत सरकार के समर्थन की सराहना की।
भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने दोनों देशों के बीच चल रहे मजबूत विकास सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक स्थल के ऐसे पुनर्निर्माण प्रयास भारत-नेपाल द्विपक्षीय साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है।