जुलाई 9, 2025 8:41 अपराह्न

printer

नेपाल में तेज बारिश के बाद रसुवा ज़िले में लहेंडे नदी और भोटकोसी नदी में बाढ़

नेपाल में तेज बारिश के बाद रसुवा ज़िले में लहेंडे नदी और भोटकोसी नदी में बाढ़ आ गई है। बाढ से नौ लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लापता हैं। बाढ़ के कारण हिमालयी राष्ट्र को चीन से जोड़ने वाला मितेरेपुल पुल भी बह गया है।

    त्रिशूली नदी में धाडिंग और चितवन ज़िलों से मीलों दूर शव बरामद किए गए हैं। लापता लोगों में दो पुलिसकर्मी, ग्‍यारह नागरिक और चीन के छह नागरिक शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण- एन.डी.आर.आर.एम.ए. के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी दिनेश भट्ट ने बताया कि आपदा में मारे गए लोगों के परिवारों को दो लाख नेपाली रुपये मुआवज़े के तौर पर दिए जाएँगे।

    बाढ़ ने ज़िले में रसुवागढ़ी जलविद्युत परियोजनाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड को कम से कम 211 मेगावाट बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला