सितम्बर 4, 2024 7:03 अपराह्न | Nepal

printer

नेपाल ने चीन के साथ अपने एक महत्‍वपूर्ण व्‍यापार मार्ग खासा को मंगलवार को फिर से खोल दिया  

 

 

    नेपाल ने पिछले दो सप्‍ताह से बंद चीन के साथ अपने एक महत्‍वपूर्ण व्‍यापार मार्ग खासा को मंगलवार को फिर से खोल दिया। चीन के तिब्‍बत क्षेत्र में नियालम और खासा में दो सुरंगों का निर्माण कार्य चलने की वजह से खासा व्‍यापार मार्ग को बंद कर दिया गया था।

    व्‍यापार मार्ग खुलने से नेपाल के कारोबारियों को बडी राहत मिली है। नेपाल मे अगले महीने सबसे बडा त्‍यौहार दशैन आने वाला है। ऐसे में सीमा पार सामान से लदे ट्रकों का काठमांडू में आने का रास्‍ता खुलने से कारोबारियों में खुशी है।