मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 28, 2024 5:28 अपराह्न | Nepal

printer

नेपाल के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए और तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया     

 

नेपाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पूर्व के संखुवासभा में अरूण से लेकर पश्चिम में कपिलवस्‍तु की बाणगंगा जैसी लगभग सभी नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। नदी अरूण, दुधकोशी, सनकोशी, बागमती, नारायणी, तिनाऊ और बाणगंगा तथा उनकी सहायक नदियों का जलस्‍तर चेतावनी के स्‍तर को पार चुका है और कुछ नदियों का जलस्‍तर खतरे के निशान को भी पार कर चुका है। इन सभी नदियों के निचले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्‍तर और बढने की आशंका है।

    नेपाल के मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए और तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। लोगों को अनावश्‍यक यात्रा टालने और सुरक्षित रहने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    इस बीच जिला प्रशासन कार्यालय मकवानपुर ने कुलेखनी के नीचे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए हाईअलर्ट जारी किया गया है। कुलेखनी बांध से सिसनेरी तक बागमती नदी के आसपास के क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों और स्‍वयंसेवकों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए हैं।

    नेपाल पुलिस और नेपाल सशस्‍त्र पुलिस बल नाखू, त्रिपुरेश्‍वर बंसीघाट, थीमी कौसलटार और काठमांडू घाटी के कुलेश्‍वर क्षेत्र में बचाव अभियान चला रहे हैं। बाढ़ के उच्‍च जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा दिया गया है।

    कई क्षेत्रों में भूस्‍खलन के कारण जमा हुए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं। भूस्‍खलन और बाढ जैसे मॉनसून की बारिश के आपदाओं के संभावित जोखिम को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला