जून 4, 2025 4:52 अपराह्न

printer

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने त्‍याग पत्र देने की घोषणा की है

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने त्‍याग पत्र देने की घोषणा की है। पार्टी फ़ॉर फ़्रीडम-पीवीवी के  गठबंधन सरकार छोड़ने के फ़ैसले के बाद श्री डिक शूफ ने यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा है कि वे आज औपचारिक रूप से नीदरलैंड के महाराज को अपना इस्तीफ़ा सौंप देंगे। हेग में श्री शूफ़ ने कहा कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में देश की प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने के लिए काम करते रहेंगे।     श्री शूफ़ के नेतृत्व वाली डच सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई में पदभार संभाला था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला