निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर एक तथ्य जाँच में निर्वाचन आयोग ने इन आरोपों को भ्रामक बताते हुए कहा कि अगर श्री गांधी को लगता है कि वे जो कह रहे हैं वह सच है, तो उन्हें चुनाव नियमों के अनुसार घोषणापत्र / शपथ पर हस्ताक्षर करना चाहिए। आयोग ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता को उनकी बातों पर विश्वास नहीं है, तो उन्हें देश के नागरिकों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 10:40 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों का खंडन किया है