जून 30, 2025 7:40 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है

निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस मतदाता सूची में लगभग पांच करोड मतदाताओं के नाम शामिल हैं। एक बयान में, आयोग ने कहा कि मतदाताओं को केवल मतदाता सूची से अपने विवरण को सत्यापित करना होगा और भरा हुआ गणना फॉर्म जमा करना होगा। उधर, विपक्षी दलों ने राज्‍य में विधानसभा चुनाव के तीन महीने पहले इस तरह के विशेष अभियान की आलोचना की है।

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और साथ ही कोई भी अपात्र मतदाता मतदाता सूची में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बीमारों, विकलांग व्यक्तियों और वंचित समूहों को उनके गणना फॉर्म भरने में सहायता करने के लिए एक लाख से अधिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। आयोग ने कहा कि यह अभियान इसलिए आवश्यक है क्योंकि मतदाता सूची हमेशा एक गतिशील सूची होती है जो मृत्यु और अपना स्‍थान छोडकर चले गए मतदाताओं के कारण बदलती रहती है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला