अगस्त 5, 2025 8:19 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के रूप में कार्यरत चार अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के रूप में कार्यरत चार अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इन पर चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने और जानबूझकर अनधिकृत व्यक्तियों को जानकारी देने का आरोप है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग को एक रिपोर्ट में बरुईपुर पूर्व और मोयना विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की शिकायत की थी। आयोग ने एक अस्थायी डेटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया। निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला