निर्वाचन आयोग ने तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह कार्रवाई शिरोमणि अकाली दल की शिकायत पर की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रवजोत ग्रेवाल और दो अन्य पुलिस अधिकारी सीमावर्ती जिले तरनतारन में मंगलवार को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पक्ष में काम कर रहे थे।
Site Admin | नवम्बर 8, 2025 9:16 अपराह्न
निर्वाचन आयोग ने तरनतारन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रवजोत कौर ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया