मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी की

निर्वाचन आयोग ने चमोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 21 जून तक चलेगी। 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, बदरीनाथ में 210 पोलिंग बूथ पर एक लाख दो हजार 145 मतदाता, 2 हजार 566 सर्विस मतदाता हैं। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में 132 पोलिंग बूथ और एक लाख 19 हजार 930 मतदाता व 255 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला