मार्च 22, 2025 8:49 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि चुनाव पंजीकरण अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों और मुख्‍य चुनाव अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों की बैठक चल रही हैं

निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि चुनाव पंजीकरण अधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों और मुख्‍य चुनाव अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों की बैठक चल रही हैं। कुल चार हजार 123 चुनाव पंजीकरण अधिकारी देशभर में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्‍द्र स्‍तर पर लंबित मामलों को निपटाने के लिए सर्वदलीय बैठकें कर रहे हैं। सभी 788 जिला अधिकारी और सभी 28 राज्‍यों तथा आठ केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 36 मुख्‍य चुनाव अधिकारियों को किसी भी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए ऐसी बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा है कि ऐसी बैठकें राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दलों के साथ शुरू हो चुकी है। ये बैठकें पूरे देश में 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

    इन बैठकों का राजनीतिक दलों ने स्‍वागत किया है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से किसी भी लंबित मामले को नियत समयसीमा के भीतर सुलझाने के लिए चुनाव अधिकारियों के साथ बैठने की अपील की है।