निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ और दिव्यांगजनों के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की है। इस पहल के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता और 40 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले व्यक्ति, घर से मतदान की सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं।
निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि इस श्रेणी के मतदाताओं ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के तहत वोट डालना शुरू कर दिया है। पहले चरण के मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं ने घर से वोट डालने की सुविधा पर संतोष व्यक्त किया है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार घर से वोट डालने की सुविधा के दौरान चुनाव और सुरक्षा कर्मियों की पूरी टीम मौजूद रहती है। गुप्त मतदान की व्यवस्था का भी पूरी तरह पालन किया जाता है।
घर से मतदान के लिए देशभर में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 81 लाख और 90 लाख दिव्यांग मतदाताओं ने अपना पंजीकरण कराया है।