जून 26, 2025 5:29 अपराह्न

printer

निर्वाचन आयोग का नौ सदस्‍यों का दल बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायदा लेने के लिए राज्‍य के तीन दिन के दौरे

निर्वाचन आयोग का नौ सदस्‍यों का दल बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायदा लेने के लिए राज्‍य के तीन दिन के दौरे पर है। आयोग का दल कल शाम पटना पहुंचा था। आयोग ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह बिहार में मतदाता सूचियों की प्रमाणिकता की जांच के लिए घरघर जाकर जांच करेगा।

    निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आज पटना में बिहार के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजयाल और अन्‍य अधिकारियों के साथ मतदाता सूची के विशेष निरीक्षण के बारे में उच्‍चस्‍तरीय बैठक में भाग लिया। वरिष्‍ठ उप-निर्वाचन आयुक्‍त मनीष गर्ग आयोग के दल का नेतृत्‍व कर रहे हैं। कल आयोग का दल मतदाता पंजीकरण अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला